भीषण अगलगी में दस घर सहित पांच बकरियां जल कर राख।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी अंचल क्षेत्र के अटहर दक्षिणी पंचायत के अटही गांव में रविवार को दोपहर में हुए भीषण अग्निकांड से 10 घर जलकर राख हो गया। गांव के मजनू नदाप के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से मजनू नदाप सहित घुरन मंडल पिता गांगो मंडल, घुरन मंडल पिता चलितर मंडल,मो॰ बेचन, मो॰ कलाम, मो॰ साबिर , मो॰ ऐनुल , महेश मंडल, गंगाप्रसाद मंडल व धर्मदास मंडल के घर पूर्णत: जल गया।
मजनू नदाप की 5 बकरियां और अपाची बाइक भी अग्निदेव की भेंट चढ़ गई। घर में रखा सभी सामान भी जलकर राख हो गया।पंचायत समिति सदस्य रामगनी देवी की सूचना पर बेनीपुर व स्थानीय थाना से चार अग्निसामक यंत्रों के घटनास्थल पर पहुंचने पर भीषण अग्नि पर काबू पाया जा सका।
यदि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंचता तो तेज पछुआ हवा के कारण अगल-बगल के दर्जनों घर जल जाता। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थलीय जांच की।
उन्होंने तत्काल 9800 – 9800 रूपये प्रभावितों को देने की बात कही है। सीओ ने गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान व मृत बकरियों के क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान दिलाने का भी आश्वासन दिया।आग बुझाने में ग्रामीणों की सक्रियता भी सराहनीय रही।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…