बिरौल थाना की नई पहल, बीआरपी जवान हाई फ्रीक्वेंसी माइक्रोफोन से लगाएंगे जागते रहो की आवाज।
दरभंगा: बिरौल में जागते रहो की नई व्यवस्था शुरू होगी। इसके तहत हाई फ्रीक्वेंसी माइक्रोफोन से लोगों से जागते रहो कहा जाएगा। बिरौल अनुमंडल अंतर्गत बिरौल थाने के नगर क्षेत्र में पुलिस की ओर से जागते रहो की नई व्यवस्था शुरू होगी ।
इसके तहत बीआरपी के जवान अपने अपने इलाके में रात्रि गश्ती के दौरान हाई फ्रीक्वेंसी माइक्रोफोन के माध्यम से लोगों को जगाते रहो की आवाज लगाएंगे। हालांकि यह व्यवस्था पूर्व से चली आ रही है, लेकिन तरीका अलग हुआ करता था। इस बार यह पहला अवसर होगा, जब बिरौल थाने की पुलिस नगर क्षेत्र में रात्रि गश्ती के लिए जीआरपी के जवानों को माइक्रोफोन उपलब्ध कराने जा रही है। हालांकि पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा के लिए यह प्रयोग कोई नया नहीं है, लेकिन बिरौल के लोगों के लिए यह पहला अवसर होगा जब रात्रि गश्ती के दौरान जीआरपी के जवान सोए हुए आम लोगों को माइक्रोफोन के माध्यम से जागते रहने का आवाज देकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…