Home Featured बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने भी लिया हिस्सा।
May 9, 2023

बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने भी लिया हिस्सा।

दरभंगा: जिले भर में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कई जगहों पर किया गया. दरभंगा के आजाद चौक पर हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में आम लोगों के आलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

सड़क किनारे हुए हनुमान चालीसा पाठ में लोगो ने बजरंगबली की तस्वीर भी लगाई और दीप जलाकर पूजा पाठ भी किया. हनुमान चालीसा पाठ के बाद जमकर धार्मिक नारे भी लगाए गए.

Advertisement

दरअसल, कर्नाटक चुनाव में ‘बजरंगबली’ का मुद्दा छाया हुआ है. चुनाव में हनुमानजी की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कहा है कि राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी.

हनुमान चालीसा पाठ में शामिल विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्रा ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है. कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने PFI के साथ बजरंग दल को प्रतिबंध लगाने की बात अपने घोषणा पत्र में कही है.

केंद्रीय उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि यह बात कहीं से उचित नहीं है. PFI राष्ट्रद्रोही संगठन है, यह सिद्ध हो गया है. इस पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा है, जबकि बजरंग दल राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा, समाज रक्षा जैसे काम में लगे हैं. ऐसे में दोनों का तुलना एक साथ करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव कुमार मधुकर ने बताया कि ये कोइ नई बात नहीं कि सड़कों पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया है. ऐसे कार्यकर्म पहले से ही होता रहा है, जिसमें मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता रहा है.

मगर, अब इस हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से किया गया है, ताकि बजरंग दल के खिलाफ बोलने वाले लोगों को सद्बुद्धि मिले. देश विरोधी संगठन से बजरंग दल जैसे पवित्र संगठन की तुलना करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. इसका बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठन लगातार विरोध जताता रहेगा.

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…