अंचलाधिकारी के नेतृत्व में शहर में सड़क को कराया गया अतिक्रमण मुक्त।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज में सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम की ओर से सीओ इंद्रासन शाह के नेतृत्व में अधिक्रमित सड़क को खाली कराया गया।
सीओ ने बताया कि सभी 35 लोगों को अतिक्रमित जगह को खाली कराने का नोटिस दिया गया था परंतु उन्होंने अतिक्रमित जगह को खाली नहीं किया। इस कारण नगर थाने की पुलिस के सहयोग से अतिक्रमित जगह को जेसीबी की मदद से खाली कराया जा रहा है। वहीं, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हसन चौक से पुअर होम के बीच जिन लोगों ने सड़क को अतिक्रमित किया था। उन लोगों को हटाया जा रहा है। जब तक अतिक्रमित जगह खाली नहीं हो जाती तब तक अतिक्रमण हटाने का काम चलता रहेगा।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…