Home Featured रेड क्रॉस सोसाइटी ने एसएसपी को दिया पल्स ऑक्सीमीटर।
May 11, 2023

रेड क्रॉस सोसाइटी ने एसएसपी को दिया पल्स ऑक्सीमीटर।

दरभंगा: जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक की गई।

बैठक में रेड क्रॉस के सचिव मनमोहन सरावगी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा उन्हें 125 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण पुलिस वाहनों के बीच करवाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी की सहमति से सभी प्लस ऑक्सीमीटर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को हस्तगत कराया गया।

बताया गया कि गंभीर दुर्घटना ग्रस्त लोगों के जीवित रहने की जाँच पल्स ऑक्सीमीटर से की जा सकती है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने पल्स ऑक्सीमीटर के साथ-साथ जीवन रक्षक दवाएँ, डिटोल, बैण्डैज, कॉटन, बीटाडीन भी वाहनों में रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के जीवन बचाने में काम आ सके।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि निजी बसों एवं स्कूल बसों द्वारा फर्स्ट ऐड की दवा एवं बैंडेज सामग्री रखी जाती है। जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ-साथ रेड क्रॉस के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिसमें डॉ. राम बाबू खेतान, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. अजहर सुलेमान, राजेश बोहरा, रविन्द्र यादव, राघवेन्द्र कुमार, सुनील सिंह एवं कुमार आदर्श शामिल थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…