पत्रकारों ने मनाया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक का जन्मदिन।
दरभंगा: शुक्रवार को दरभंगा प्रमंडल के उप जन संपर्क निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता के कार्यालय में पत्रकारों ने उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान पत्रकारों के साथ साथ कार्यालय के सभी कर्मी भी उपस्थित रहे और सबने उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
दरअसल, फेसबुक के माध्यम से पत्रकारों को इसकी सूचना मिली। आनन-फानन में वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र ठाकुर के अगुवाई में केक मंगाया गया और उक्त स्थल पर उपस्थित पत्रकारों के साथ उप निदेशक नागेंद्र गुप्ता ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस कार्यक्रम के आयोजन केलिए उप निदेशक श्री गुप्ता ने पत्रकारों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर मोहन चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, मोहम्मद अब्दुल कलाम उर्फ गुड्डू, वीरू, संजय कुमार मिश्रा, एमएच खान, मनोज दास, अजीत कुमार सिंह के साथ साथ कार्यालय कर्मी माया मल्लिक, रमेश झा, मनीष कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, शाकिर आलम, सलाउद्दीन एवं जुनेद आलम आदि मौजूद रहे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…