महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने दसवीं में हासिल की शानदार सफलता।
दरभंगा: महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं में हर साल की तरह इस साल भी शानदार कामयाबी हासिल की है। सेका कुलसुम ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉपर बने। वहीं कृष कुमार ने 94.2, अम्बे कुमारी ने 92.8, केशव मिश्रा ने 92.8 प्रतिशत, आदित्य कुमार झा ने 92.8 प्रतिशत, रौशन कुमार ने 92.6 प्रतिशत, मंतशा हसनैन ने 92.6 प्रतिशत, नेहा मिश्रा ने 92.4, अस्फआक हुसैन ने 91.6, कुमार अभिनव ने 91 प्रतिशत, मोहम्मद वली ने 90.8 प्रतिशत, सुप्रिया ने 90.4 प्रतिशत एवं रिसिका चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके कामयाबी का परचम लहराया है।
वहीं छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निदेशक हीरा कुमार झा ने कहा कि यह कामयाबी बच्चों के परिश्रम का फल है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…