Home Featured तेज रफ्तार से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल।
May 14, 2023

तेज रफ्तार से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर गत 13 मई की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कार पर सवार मोतिहारी निवासी 40 वर्षीय सुमन तिवारी एवं 35 वर्षीय संजीव तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने मशक्कत कर दोनों को कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां से उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने जख्मी की हालत गंभीर बताई है। बताया गया है कि दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार से कार मोतिहारी जा रही थी। जैसे ही कार भराठी में कृषि फार्म के पास पहुंची कि बेलगाम कार से आगे चल रही दूसरी गाड़ी ने ब्रेक लिया। अगली गाड़ी को एकाएक रुकते देख बचाने के लिए कार के चालक ने एकाएक ब्रेक लगाई। ब्रेक लगते ही कार्ड डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। थानाध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को ने कार को अपने कब्जे में लिया है

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…