जाम से निजात के लिए एसएसपी ने दिए सख्ती के निर्देश।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा शहर में बढ़ती गाड़ियां और संकीर्ण होती सड़कें जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण है। आये दिन यात्रियों को चिलचिलाती धूप में घण्टों सड़क पर जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। इसके अलावे शहर में अवैध पार्किंग भी जाम की सबसे बड़ी वजह है। लेकिन शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है।
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने जाम से छुटकारा दिलाने की दिशा में काफी सख्ती दिखाई है। उन्होंने सड़क किनारे अवैध पार्किंग किये हुए वाहनों को जब्त कर उसे थाना ले जाने और वाहन स्वामी से फाइन वसूलने के आदेश दिए है। इसके अलावे एसएसपी ने शहरवासियों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जाम जैसी समस्या पुराने शहरों में हर जगह है। दरभंगा जिला में कई जगह आरओबी का प्रस्ताव भी दिया गया है। आरओबी बनने के बाद सड़क जाम में कमी आएगी। साथ ही ट्रैफिक थाना अध्यक्ष व ट्रैफिक डीएसपी को अवैध पार्किंग व यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के भी निर्देश दिये गए है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…