नौकरी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: लक्ष्मीसागर मोहल्ले के आनंद किशोर नगर रोड नम्बर 8 की रहने वाली एक महिला ने टॉउन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र सुभाष कुमार सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाये है। पीड़िता ने महिला थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने नाना के मकान में आसनसोल कलकत्ता में कचरा पारा स्टेशन रोड में रहती थी। उसे फेसबुक पर आरोपित सुभाष के साथ दोस्ती हुई और हाई – हैलो के साथ बातचीत होने लगी। इसी दौरान सुभाष ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही और वह उसके झांसा में आकर आसनसोल से दरभंगा पहुंच गई। जिसके बाद सुभाष ने उसे मिर्जापुर में एक किराये के मकान में रखवा दिया और वहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने शादी करने की बात कही। साथ ही उसके लिए एक ऑनलाइन मिथिला पेंटिंग का ऑफिस बना दिया। इसके बाबजूद जब उसने सुभाष पर शादी का दवाब बनाया तो एक रोज उसने उसके मांग में सिंदूर भरकर शादी होने की बात कही और कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
उसके बाद उसकी पत्नी प्रीति रूम पर आई और सुभाष को अपना पति बताते हुए पांच वर्ष पूर्व शादी होने की बात कहते हुए डांटने लगी। वहीं सुभाष ने उसे शादी व बच्चे का वास्ता देकर चुप रहने को कहा लेकिन हाल के दिनों में पुनः सुभाष ने फेसबुक पर एक शादीशुदा लड़की को फंसा लिया और उसे भी नौकरी का झांसा देकर उसे पटना से दरभंगा बुला लिया। जिसकी जानकारी जब उसे मिली तो उसने सुभाष का विरोध किया तो सुभाष उसके साथ मारपीट करने लगा है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…