Home Featured ड्राइवर की झपकी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्कार्पियो, मजिस्ट्रेट सहित 5 पुलिसकर्मी घायल।
May 16, 2023

ड्राइवर की झपकी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्कार्पियो, मजिस्ट्रेट सहित 5 पुलिसकर्मी घायल।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: सोमवार की देर रात करीब 11 बजे समस्तीपुर से दरभंगा आ रही एक स्कोर्पियो डीलाही के निकट सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसकी सूचना एकमी में खड़ी डायल 112 की टीम को किसी ने दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को निकालकर डीएमसीएच पहुंचाया। उस गाड़ी में कुल 6 लोग घायल थे, जिसमें से एक व्यक्ति पहले ही निकल चुका था। बाकी फंसे 5 लोगों को डायल 112 की टीम ने डीएमसीएच पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

बताया जाता है कि इस स्कोर्पियो में एक मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिसकर्मी एवं ड्राइवर सवार थे। यह गाड़ी मद्य निषेध के परीक्षा की कॉपी शेखपुरा से दरभंगा लेकर आ रही थी। लंबी दूरी और देर रात होने के कारण ड्राइवर को नींद आ गयी। इसी कारण स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

घायलों में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार, एसआई नीतू भारती, महिला सिपाही अनिता एवं रंजन के अलावा ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…