मंदिर प्रांगण के बगल में जमीन से निकली भोलेनाथ की चांदी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं का लगा तांता।
दरभंगा: सावन का महीना चल रहा है इसी के बीच सावन के आखिरी दिन मंगलवार को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर के प्रांगण से एक शिव की प्रतिमा मिली है। जिसके बाद प्रतिमा के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग करने आ रहे है। मंदिर प्रांगण में शिव चर्चा और भगवान की पूजा का दौर शुरू हो गया है। भक्तगण अलग-अलग तरह की बातें कर रहे है।
बताया जा रहा है जिला के कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के औराही गांव के औराही प्लस 2 स्कूल के सामने अवस्थित शिव मंदिर में एक महिला पूजा करने गई थी। जहां, महिला को मंदिर के प्रांगण में स्थित धतूर के पेड़ के नीचे मिट्टी में गाड़ा भगवान शिव की प्रतिमा मिली।
इस घटना के बाद मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर रहे पुजारी रामचंद्र मुखिया ने बताया कि हम लोग पिछले आठ सोमवारी से पूजा अर्चना कर घर चले जाते थे। बीते दो सोमवारी को हम लोगों ने यहां कीर्तन भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इसके बाद हम लोगों ने सोचा था कि यहां के प्रसिद्ध कुशेश्वरस्थान मंदिर बाबा की पूजा अर्चना करने जाएंगे, लेकिन वहां नहीं जा पाए क्योंकि बाबा यहां स्वयं प्रकट हो गए।
उन्होंने बताया कि जहां यह प्रतिमा मिला है, वहां जंगल था और इसी के बगल में एक मंदिर है। आज जब गांव की एक महिला बाबा पर दूब चढ़ाने के लिए जंगल से दूब तोड़ने के लिए गई तो उनको सबसे पहले भगवान का त्रिशूल दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने बगल के ही एक स्कूल रसोई को इस बात की जानकारी दी और फिर गांव वालों की ओर से भक्तों का ताता यहां लग गया। सब लोग कहने लगे की भगवान यहां खुद प्रकट हो गए। आगे उन्होंने बताया कि यह मूर्ति चांदी के धातु की है, जिसका वजन लगभग 2 किलो के आसपास आंका जा रहा है।
इस मामले में इसी गांव की महिला सविता देवी जिन्होंने पहली बार इस मूर्ति को देखा उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर शिवलिंग की पूजा करने के बाद बाहर अवस्थित नंदी की प्रतिमा पर पूजा करने गए थे। महादेव को चढ़ाने के लिए दूब के घास को तोड़ने के लिए जब गई तो वहां भगवान शिव की प्रतिमा का त्रिशूल और जट्टा दिखाई दे रहा था। तब फिर हम लोगों ने उसे जगह पर से मिट्टी को हटाकर भगवान की प्रतिमा का वहां पूजा अर्चना कर लिया फिर बगल की स्कूल में खिचड़ी बना रही रसोइया को हमने बताया। वहां जाकर भगवान की प्रतिमा को बाहर निकाल कर स्थापित कर दिया। जिसके बाद गांव में यह हल्ला हो गया की महादेव आ गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि महादेव तो साक्षात है ही इसमें कोई दो राय नहीं है।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…