Home Featured एलएनएमयू के उप परीक्षा नियंत्रक ने दिया पद से इस्तीफा।
August 31, 2023

एलएनएमयू के उप परीक्षा नियंत्रक ने दिया पद से इस्तीफा।

दरभंगा: लनामिवि के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोनू राम शंकर ने पद छोड़ दिया है। हाल ही में डॉ. एपी गुप्ता के इस पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ. शंकर को इस पद का जिम्मा सौंपा गया था। डॉ. शंकर के पद छोड़ने के बाद विवि महकमे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि कोई नहीं कर रहा।

Advertisement

इस संबंध में डॉ. शंकर ने बताया कि उन्होंने लिखित रूप में व्यक्तिगत कारणों को लेकर पद का परित्याग किया है। इधर, उनके पद छोड़ते ही परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्रा एक बार फिर परीक्षा विभाग में दिखने लगे हैं। बता दें कि कुछ माह से परीक्षा नियंत्रक डॉ. मिश्रा परीक्षा विभाग नहीं आ रहे थे। उनका पूरा समय अपने मूल स्थान पीजी बॉटनी विभाग में बीत रहा था। इस बीच परीक्षा विभाग के कार्य निष्पादन के लिए उप परीक्षा नियंत्रक (सामान्य शिक्षा) का पद सृजित करते हुए पहले डॉ. एपी गुप्ता को जिम्मा सौंपा। कार्यालय में छात्र के साथ हाथापाई की घटना के बाद डॉ. गुप्ता ने पद से त्यागपत्र दे दिया जिसके बाद डॉ. शंकर को इस पद का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन अब डॉ. शंकर ने भी पद छोड़ दिया है। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने भी डॉ. शंकर के त्यागपत्र देने की पुष्टि की है।

Advertisement
Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…