सिंहवाड़ा पीवीसीएस में 10 मेट्रिक टन के कोल्ड रूम का हुआ उद्घाटन।
दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सनहपुर, दरभंगा में 10 एम टी के कोल्ड रूम का उद्घाटन एवं किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोल्ड रूम का उद्घाटन (AEEE)ए ई ई ई के प्रेसिडेंट एवं एक्जीक्यूटिव निदेशक डॉ. शतीश कुमार के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोल्ड रूम लगभग एक कट्ठा जमीन में बनवाई गयी है तथा मिथिला सब्जी संघ का कार्यक्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला है।
किसानों के लिए आलोक पांडेय एवं डॉ.अंजली के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का संचालन मिथिला सब्जी संघ के उपाध्यक्ष मो. रेयाजुद्दीन अशरफ ने किया।
अनुग्रह करकट्टा,रीजनल डॉयरेक्टर ,एनसीडीसी बिहार ने सरकार,संगीता मैथ्यू, टीम लीडर ए ई ई ई ,आलोक पांडे, प्रशांत कुमार ए ई ई ई ,माधवेंद्र कुमार ठाकुर-अध्यक्ष मिथिला सब्जी संघ,मो. रेयाजुद्दीन अशरफ-उपाध्यक्ष,मिथिला सब्जी संघ, मोहम्मद सोहैल अख्तर-अध्यक्ष सिंघवाड़ा, पीवीसीएस,अंकित कुमार-जिला सहकारिता पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मिथिला यूनियन,दरभंगा, जिला उद्यान पदाधिकारी, दरभंगा, अमित कुमार शुक्ला,अध्यक्ष तिरहुत वेज यूनियन,मोतिहारी, रवि कुमार, विकास कुमार,फाउंडर, जितबान सप्लाई चैन,डॉ.दिव्यांशु जाले केवीके,डॉ.अंजली साइंटिस्ट,अमित कुमार ठाकुर, समुन्नति,अनिल कुमार पीडब्लूसी द्वारा किसानों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में पाँच जिले दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के किसान आए थे।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…