Home Featured सिंहवाड़ा पीवीसीएस में 10 मेट्रिक टन के कोल्ड रूम का हुआ उद्घाटन।
September 1, 2023

सिंहवाड़ा पीवीसीएस में 10 मेट्रिक टन के कोल्ड रूम का हुआ उद्घाटन।

दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सनहपुर, दरभंगा में 10 एम टी के कोल्ड रूम का उद्घाटन एवं किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोल्ड रूम का उद्घाटन (AEEE)ए ई ई ई के प्रेसिडेंट एवं एक्जीक्यूटिव निदेशक डॉ. शतीश कुमार के द्वारा किया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कोल्ड रूम लगभग एक कट्ठा जमीन में बनवाई गयी है तथा मिथिला सब्जी संघ का कार्यक्षेत्र दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला है।

किसानों के लिए आलोक पांडेय एवं डॉ.अंजली के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का संचालन मिथिला सब्जी संघ के उपाध्यक्ष मो. रेयाजुद्दीन अशरफ ने किया।

Advertisement

अनुग्रह करकट्टा,रीजनल डॉयरेक्टर ,एनसीडीसी बिहार ने सरकार,संगीता मैथ्यू, टीम लीडर ए ई ई ई ,आलोक पांडे, प्रशांत कुमार ए ई ई ई ,माधवेंद्र कुमार ठाकुर-अध्यक्ष मिथिला सब्जी संघ,मो. रेयाजुद्दीन अशरफ-उपाध्यक्ष,मिथिला सब्जी संघ, मोहम्मद सोहैल अख्तर-अध्यक्ष सिंघवाड़ा, पीवीसीएस,अंकित कुमार-जिला सहकारिता पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मिथिला यूनियन,दरभंगा, जिला उद्यान पदाधिकारी, दरभंगा, अमित कुमार शुक्ला,अध्यक्ष तिरहुत वेज यूनियन,मोतिहारी, रवि कुमार, विकास कुमार,फाउंडर, जितबान सप्लाई चैन,डॉ.दिव्यांशु जाले केवीके,डॉ.अंजली साइंटिस्ट,अमित कुमार ठाकुर, समुन्नति,अनिल कुमार पीडब्लूसी द्वारा किसानों को संबोधित किया।

Advertisement

कार्यक्रम में पाँच जिले दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के किसान आए थे।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…