Home Featured विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम व एसएसपी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण।
September 1, 2023

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम व एसएसपी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण।

दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।

Advertisement

इसी निर्देश के अन्तर्गत त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के तीनों तलों पर घूम-घूम कर गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ईवीएम का अवलोकन किया गया।

Advertisement

वहीं बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस के अंदर घूम-घूम कर गोदाम की स्थिति तथा ऊपरी दो तलों पर रखे गए ईवीएम का अवलोकन किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार,वही, जदयू के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा, बासपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी तथा निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…