आपराधिक घटना को अंजाम देने आये दो युवकों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार।
दरभंगा: किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान एक युवक की कमर से देशी लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी बहादुरपुर थानाक्षेत्र के 22 नम्बर रेलवे गुमती के समीप हुई।
गिरफ्तार युवकों की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के बढ़वा गांव के 19 वर्षीय कृष्णा कुमार एवं बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव के 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों युवकों के विरुद्ध बहादुरपुर थाने में पदस्थापित पुअनि गौतम कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों युवकों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशीष राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की बाइक से दो युवक हथियार के थाना क्षेत्र के 22 नंबर गुमती के पास घूम रहे हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। दोनों युवकों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किये गये हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…