Home Featured चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर 336 स्थलों पर रहेगी दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।
September 4, 2023

चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर 336 स्थलों पर रहेगी दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति।

दरभंगा: सोमवार को समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की अध्यक्षता में चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि जिले में 336 स्थलों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Advertisement

डीएम ने कहा कि त्योहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में डीजे पर लगाए गए प्रतिबंध से सभी थाने अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों को अवगत कराते हुए आदेश का उल्लंघन करने पर जब्ती की कार्रवाई करेंगे। दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को जुलूस में साथ चलने वाले पर युवकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। थानों को त्योहार के अवसर पर झंडा लगाने के स्थलों की सूची पूर्व में ही प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। सरकारी भवनों, स्थलों या बिना सहमती के निजी भवनों पर पोस्टर या झंडा लगाने वालों पर कार्रवाई को कहा गया। दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल के सौ मीटर इर्द-गिर्द में घुमकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि डॺूटी के दौरान सभी पदाधिकारी संवेदनशीलता बनाए रखेंगे तथा शांति व सदभाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पैनी नजर रखेंगे। सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों पर नजर रखें। धर्म विशेष के विरुद्ध कोई आपत्तिजनक या तनाव उत्पन्न करने वाला बयान देने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हो। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों की स्थिति का फीडबैक लिया गया। जिला स्तर पर पांच से सात सितंबर तक नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा जिसका फोन नंबर 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके वरीय प्रभार में डीडीसी प्रतिभा रानी रहेंगी।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…