Home Featured डॉ० प्रभात कुमार चौधरी की शैक्षणिक दक्षता एवं स्वभाव अनुकरणीय: प्रधानाचार्य।
September 9, 2023

डॉ० प्रभात कुमार चौधरी की शैक्षणिक दक्षता एवं स्वभाव अनुकरणीय: प्रधानाचार्य।

दरभंगा : दुनिया में शिक्षण कार्य ही एक ऐसा पेशा है, जिससे जुड़ने वाले व्यक्ति जब तक दुनिया में जिन्दा रहते हैं, उनके छात्र और छात्रायें अपने शिक्षक को दिलों में बसाए रखते हैं। विशेषकर ऐसे शिक्षक जो अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य केलिए हमेशा चिन्तित रहते हैं और उसके लिए स्वयं को वक्फ कर देते हैं। स्व० डा प्रभात कुमार चौधरी भी ऐसे ही शिक्षक थे जो चार दशकों तक अपने छात्र- छात्राओं के लिए कार्य करते रहे और शैक्षणिक जगत में एक अच्छे शिक्षक के रूप में खुद को स्थापित किया। उक्त बातें प्रो० मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य, सी०एम० कॉलेज ने कही।

Advertisement

प्रो० अहमद कॉलेज परिवार की ओर से आयोजित स्व डा प्रभात कुमार चौधरी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे। प्रो० अहमद ने कहा कि डा चौधरी सी०एम० कॉलेज के छात्र भी रहे और 1982 से जुलाई 2023 तक समाजशास्त्र विभाग में शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। अपनी सेवानृवित के बाद भी कॉलेज में वर्ग लेते रहे। उनका देहान्त 5 सितम्बर, 2023 यानी शिक्षक दिवस को हुआ। यह प्रमाणित करता है कि डा चौधरी सच मायने में शिक्षा के लिए आजीवन समर्पित रहे।

Advertisement

प्रो० अहमद ने कहा कि ऐसे एक मिशाली शिक्षक का हमारे बीच से चला जाना न केवल कॉलेज परिवार के लिए, बल्कि शिक्षा जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के वर्तमान अध्यक्ष डा मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि स्व डा चौधरी न केवल अपने विषय के एक मर्मज्ञ विद्वान थे, बल्कि शिक्षक- कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं के साथ भी उनका रवैया सराहनीय था। वे हम सब के लिए एक अभिभावक एवं आदर्श थे। इस अवसर पर कॉलेज के कई शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र- छात्राओं ने भी उन्हें एक सच्चे शिक्षक के रूप में याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…