अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक को पुलिस की गश्ती टीम ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक।
देखिये वीडियो भो👆
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरियासराय बस स्टैंड के निकट एक साइकल सवार युवक को अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर मारकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल युवक गंभीर अवस्था मे सड़क पर पड़ा था। इसी बीच लोगों ने स्थानीय लहेरियासराय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गश्ती दल की टीम मौके पर पहुंची। गश्ती दल के पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां इमरजेंसी विभाग में उसका ईलाज चल रहा है। घटना रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जाती है।
दुर्घटना में घायल साइकल सवार युवक की पहचान बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बरहेता निवासी मोहन शर्मा के पुत्र गोविंद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही घायल युवक की माँ एवं भाई सहित कई ग्रामीण डीएमसीएच पहुंचे। फिलहाल युवक का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…