Home Featured अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक को पुलिस की गश्ती टीम ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक।
September 10, 2023

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक को पुलिस की गश्ती टीम ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक।

देखिये वीडियो भो👆

दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरियासराय बस स्टैंड के निकट एक साइकल सवार युवक को अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर मारकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल युवक गंभीर अवस्था मे सड़क पर पड़ा था। इसी बीच लोगों ने स्थानीय लहेरियासराय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गश्ती दल की टीम मौके पर पहुंची। गश्ती दल के पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां इमरजेंसी विभाग में उसका ईलाज चल रहा है। घटना रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जाती है।

Advertisement

दुर्घटना में घायल साइकल सवार युवक की पहचान बहादुरपुर थानाक्षेत्र के बरहेता निवासी मोहन शर्मा के पुत्र गोविंद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही घायल युवक की माँ एवं भाई सहित कई ग्रामीण डीएमसीएच पहुंचे। फिलहाल युवक का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…