Home Featured दरभंगा एम्स को लेकर एमएसयू ने किया आमरण अनशन का ऐलान।
September 10, 2023

दरभंगा एम्स को लेकर एमएसयू ने किया आमरण अनशन का ऐलान।

दरभंगा: दरभंगा एम्स को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अब आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर एमएसयू द्वारा 11 सितंबर से आमरण अनशन की घोषणा भी कर दी गयी है।

रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एमएसयू के नेताओं ने दरभंगा एम्स को लटकाने को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज ने कहा कि दरभंगा एम्स को लेकर आम जनता में त्राहिमाम की स्थिति है। सरकारें अकर्मण्यता को दिखाते हुए आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं। लाखों की संख्या में मिथिलावासी स्वास्थ्य सेवा के लिए लगातार पलायन कर रहे हैं। जमीन-गहने बेचकर इलाज करवा रहे हैं। वर्तमान सत्ता मिथिला विरोधी है। जिसे मिथिला में व्याप्त कुव्यवस्था ,गरीबी ,कुपोषण व अविकसित उद्योग धंधों से कोई मतलब नही है। सरकारें सत्ता बचाने एवं हस्तांतरण में व्यस्त हैं। दरभंगा एम्स केंद्र सरकार और राज्य सरकार की राजनीतिक खींचतान की वजह से नहीं हो पा रहा है।

Advertisement

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणधीर झा ने कहा कि सरकार का इरादा स्पष्ट नहीं है। केंद्र सरकार को लगता है कि यहां एम्स बना तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले जाएंगे । यह साफ हो गया है 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व एम्स निर्माण के नाम पर केवल राजनीति ही होती रहेगी।

Advertisement

प्रेस वार्ता में मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, महासचिव प्रियरंजन पांडेय , उदय नारायण झा , नवीन सहनी, सुमित माउबहटिया , कृष्ण मोहन आदि भी मौजूद थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…