Home Featured राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार।
September 10, 2023

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार।

दरभंगा: राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद व मंच संचालन गोपाल लाल देव ने की। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला व प्रखंड के संगठन को विस्तार करते हुए दर्जनों नेताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

Advertisement

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पद पर गणतंत्र गौरव, जिला महासचिव पद पर इंजीनियर अरविंद प्रसाद, अब्दुल कादिर, चंदन लालदेव, वकील सहनी, नीतीश कुमार, जनीऊद्दीन शाह, जिला सचिव पद पर उमेश मुखिया, जुबैर अहमद, सुनील कुमार, कुमार दुर्गेश, दीपक लाल देव, धर्मनाथ मंडल पद पर नियुक्त किया गया।

Advertisement

वहीं राजाराम लाल देव को बहेड़ी, सत्यनारायण लाल देव को सदर, राहुल प्रसाद को बेनीपुर, राजा सहनी को सिंघवारा, संजय कुमार को बहादुरपुर, इंजीनियर रंजीत कुमार को अलीनगर, राजकिशोर कामत को तारडीह, नितेश रंजन को हनुमाननगर, गोविंद साह को हायाघाट, कामोद नारायण साहू को केवटी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। वहीं संतोष कुमार मंडल, धर्मेंद्र लाल, विष्णु महतो को विभिन्न प्रखंडों का प्रधान महासचिव बनाया गया।

Advertisement

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. कुमार गौरव ने कहा कि राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार किया गया है। दरभंगा समेत बिहार के अन्य जिले में भी इसी प्रकार से पार्टी को मजबूत की जाएगी। राजद के पास लालू प्रसाद यादव जैसे सामाजिक विचारधारा साथ है। वहीं युवा जोश व नेतृत्व तेजस्वी प्रसाद यादव जैसा नेतृत्व है।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…