मुख्य सचिव ने की डेंगू से बचाव को लेकर बैठक।
दरभंगा: मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी के आदेश पर अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में डेंगू से बचाव को लेकर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज, संबंधित जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि बिहार में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, अभी तक 1,132 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से सरकारी अस्पताल में 796 एवं निजी अस्पतालों में 336 मरीजों की सूची उपलब्ध कराये गए हैं।
उन्होंने कहा कि यद्यपि कर्नाटक, तामिलनाडू, महाराष्ट्र, पंजाब जैसे राज्यों में मरीजों की संख्या 10 हजार तक पहुँच चुकी है, लेकिन हमें सचेत एवं सावधान रहने की जरूरत है। खासाकर जिन जिलों में डेंगू के मरीज अधिक संख्या में मिल रहे है। पटना एवं भागलपुर को विशेष सचेत रहने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिन ईलाकों में डेंगू पॉजिटिव मरीज अधिक संख्या में मिल रहे हैं, वहाँ नियमित रूप से फॉगिंग कराया जाए तथा वहाँ की नालियों में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया जाए तथा लोगों को अपने घर व छत के गमलों, टायर, ट्यूब कूलर इत्यादि में पानी जमा नहीं रहने देने, मच्छर दानी का प्रयोग करने, पूरा बदन ढकने वाला कपड़ा पहनने, विद्यालयों में फूलस्लीम ड्रेस पहनकर आने के लिए छात्रों को निर्देश जारी किया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में नियमित रूप से फोगिंग करवाया जाए। भवन निर्माण स्थलों पर जमा पानी न रहने पाए, इसका निरीक्षण भी करवा लिया जाए।
उक्त बैठक में दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी राजीव रौशन, नगर आयुक्त कुमार गौरव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) शैलेश चन्द्र, बिरौल एवं बेनीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…