Home Featured कोसारा बांध के पास चेक डैम निर्माण के साथ किया जाएगा नदी की उड़ाहीकरण का कार्य : मंत्री।
September 16, 2023

कोसारा बांध के पास चेक डैम निर्माण के साथ किया जाएगा नदी की उड़ाहीकरण का कार्य : मंत्री।

दरभंगा : मंत्री जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा के द्वारा फीता काटकर बेनीपुर प्रखंड के महिनाम पंचायत सरकार भवन एवं लोहिया स्वच्छ अभियान का उद्घाटन किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनाय कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भारती कुमारी, महिनाम पंचायत की मुखिया पुष्पा झा एवं अन्य कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का कार्यालय अलग-अलग बना है तथा पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों के बैठने का अलग-अलग कक्ष बनाया गया है। पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस कार्यालय संचालित रहेगा, पंचायत सरकार भवन लगभग एक करोड़ 44 लख रुपये की लागत से बनाया गया है।

Advertisement

मंत्री ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार को मजबूती से चलाने के लिए कई सुविधा मुहैया कराई है। जिनमे पंचायत सरकार भवन शामिल है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कहा कि पंचायत में जल संसाधन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा करावे। उद्वह सिंचाई योजना का बंद नलकूप को भी शीघ्र मरम्मति करा कर चालू करावे।

उन्होंने कहा कि कोसारा बांध के पास चेक डैम बनाने एवं नदी की उराही करायी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि महिनाम उच्च विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के साथ पटना में बैठ कर शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…