Home Featured यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी द्वारा स्कूली बच्चों केलिए राधा कृष्ण डांस प्रतियोगिता का आयोजन।
September 17, 2023

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी द्वारा स्कूली बच्चों केलिए राधा कृष्ण डांस प्रतियोगिता का आयोजन।

दरभंगा: रविवार को यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा सिटी की ओर से दरभंगा ऑडिटोरियम में अंतर विद्यालय राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार चौधरी, तथा दरभंगा क्लब के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथिगण के स्वागत में पब्लिक स्कूल लालबाग की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। वहीं क्लब के अध्यक्ष हीरा कुमार झा ने सभी अतिथियों को मिथिला परंपरानुसार पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया। डाॅन बाॅस्को स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ।

अध्यक्ष हीरा कुमार झा ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों के प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए क्लब की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यूनेस्को की अवधारणा विश्व को शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से एक सूत्र में पिरोना ही मूल उद्देश्य है। उन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर हम अपने क्लब की गतिविधियों को तय करते हैं। आज उसी का परिणाम है कि हम इस कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप में मनाते आ रहे हैं।

Advertisement

उक्त प्रतियोगिता में जिला के 16 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो समूहों में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों द्वारा दी गयी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों को झूमने के लिए बाध्य कर दिया। इसकारण निर्णायकों को उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को चुनना भी स्वयं में एक कठिन चुनौती थी।

निर्णायक मंडल में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की प्राध्यापिका डॉ पुष्पम नारायण, केन्द्रीय विद्यालय -2, दरभंगा के संगीत शिक्षक बी के शर्मा एवं +2 आर एन एम गर्ल्स हाई स्कूल के संगीत शिक्षक रूपेश कुमार गुप्ता थे। इनके निर्णय के आलोक में जूनियर समूह में माउण्ट समर काॅन्वेंट स्कूल को तृतीय, पब्लिक स्कूल बेला को द्वितीय एवं दरभंगा पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं सीनियर समूह में दरभंगा सेन्ट्रल स्कूल को तृतीय, दरभंगा पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

Advertisement

डॉ अभय कुमार कश्यप के संयोजकत्व, मो अबु बकर आब्दी के समन्वयन, विशाल गौरव और आल्फिया द्वारा संचालित कार्यक्रम में क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ आरएनपी सिन्हा, सचिव डॉ मो० हयातुल्ला खान राजू, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बैरोलिया, कोषाध्यक्ष ललित कुमार खेतान, पूर्व अध्यक्ष डॉ बीबी शाही के अलावा वरिष्ठ सदस्यों यथा- सिधुमल बजाज, डॉ ब्रज मोहन मिश्र, डॉ एसएन सर्राफ, डॉ माधवेश्वर झा, सीए कुमार संजय, डॉ राजेश द्विवेदी, राज कुमार मारीवाल, डॉ संतोष कुमार मिश्र, डॉ रजी अख्तर, दीपक सिन्हा, मनोज कुमार, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ शारिक हुसैन, चंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

उक्त अवसर पर साक्षी के रूप में जिला के विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधि यथा- दरभंगा क्लब के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, रोटरी दरभंगा के अध्यक्ष अजय कनोडिया, रोटरी मिथिला के अध्यक्ष डॉ फिरोज आलम अरमान एवं सचिव डॉ मिनी प्रियदर्शी, रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ कैलाश प्रसाद सिंह, दरभंगा यूनेस्को क्लब और नाॅर्थ विहार हाॅर्टिकल्चर सोसायटी के राघवेन्द्र कुमार, इनर व्हील क्लब की शरबत यास्मिन, दरभंगा महिला क्लब की डॉ अल्का द्विवेदी आदि उपस्थित थे, जिन्हें उनके सतत् सहयोग के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा दोनों समूहों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन स्थानों पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…