Home Featured निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में विश्वकर्मा पूजा का हुआ आयोजन।
September 18, 2023

निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में विश्वकर्मा पूजा का हुआ आयोजन।

दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े और पहले निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में विश्वकर्मा पूजा का यादगार आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में टाउनशिप में अपना घर बुक करा चुके सैकड़ों लोग, अतिथि व अन्य गण्यमान्य लोगों ने आकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की एवं देश की प्रसिद्ध लोक गायिका डिंपल द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

Advertisement

वीणा वाटिका बनाने वाली निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी के केटी कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर ने आगंतुकों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है। यह टाउनशिप पूरी तरह भूकम्परोधी, बाढ़ की समस्या से मुक्त व पर्यावरण के अनुकूल होगा। इस टाउनशिप को रेरा, एयरफोर्स, फायर एनवायरनमेंट से मान्यता मिल चुकी है। देश के प्रतिष्ठित एसबीआई, केनरा, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई आदि बैंक मैं लोन की सुविधा का अप्रूवल दे रखा है। इसलिए यहां जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराया है या आने वाले दिनों में बुक कराने वाले हैं उन सभी को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाएगा। कंपनी के डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि वीणा वाटिका के प्रांगण में ही एक अत्याधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की भी योजना है। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, यूटिलिटी शॉप्स जैसी अनेकों सुविधाएं होंगी। इस परिसर में 500 से अधिक दो बीएचके और तीन बीएचके फ्लैट बनाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…