Home Featured 15वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ सम्पन्न।
September 30, 2023

15वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ सम्पन्न।

दरभंगा: शहर के पुलिस लाइन लहेरियासराय परिसर अवस्थित महावीर मंदिर में चल रहा 15वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ शनिवार को सम्पन्न हो गया। प्रसिद्ध गायिका ममता ठाकुर द्वारा सीताराम धुन को समाप्त किया गया।

Advertisement

संयोजक कौशल मिश्रा में बताया कि उन्होंने इस समापन समारोह में राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा, जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ललित झा के द्वारा राम लड्डू में भोग लगाया गया। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर महावीर जी की कृपा रही तो अगले साल भी मासिक सीताराम संकीर्तन होगा।

Advertisement

वहीं, राम उदित दास मौनी बाबा ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि 15 साल से जो सीताराम चल रहा है, इसका श्रेय स्वर्गीय मिथिलानंद मिश्र को जाता है और उन्हें के बदौलत यह कार्यक्रम चल रहा है और आगे भी चलेगा। जिला परिषद के उपाध्यक्ष ललित झा ने कहा कि मैं पहले से भी इस कार्यक्रम में भाग लेती आ रही हूं और आगे भी लेती रहूंगी।

इस अवसर पर डॉ. हरिशंकर मिश्रा, पंडित रामनारायण मिश्र, अशोक झा, नरेश झा, अनिल झा, अभिषेक कुमार, संतजी कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…