केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन से एम्स निर्माण की बाधाएं दूर होने की जगी उम्मीद, राज्य सरकार को मिल सकता है एनओसी!
दरभंगा: एकतरफ जहां दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर राजनीतिक महाभारत जारी है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की पहल से इसके निर्माण की बाधाएं समाप्त होने की उम्मीद जगी है। उन्होंने एम्स निर्माण में उतपन्न हो रही सारी बाधाओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया है।
उपरोक्त जानकारी रविवार को जाले के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही इस आशय की जानकारी शेयर की है।
उन्होंने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलकर दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर जितनी भी बाधाएं हैं, उन सभी बाधाओं को अविलम्ब दूर कर दरभंगा में एम्स निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाया जाएगा ।
वहीं दूसरी तरफ़ दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर दो अक्टूबर से राज्य सरकार द्वारा शोभन में प्रस्तावित स्थल पर एम्स निर्माण को लेकर अनशन की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार जहां चाहती है, वहीं केंद्र सरकार एम्स बनाने को तैयार है। पर राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण और जरूरी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर रही है। जबकि बिहार सरकार मंत्री संजय झा इसे भाजपा की नौटंकी करार दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि जब राज्य सरकार खुद उस स्थल पर एम्स निर्माण को तैयार है तो फिर भला इसके लिए धरना की क्या जरूरत है। केंद्र सरकार उस स्थल केलिए एनओसी दे, मिट्टी भराई का काम तुरंत शुरू हो जाएगा।
वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि एम्स निर्माण को लेकर केंद्र और राज्य की तकरार दूर हो जाएगी और निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मांगे गए एनओसी की औपचारिकता भी अब पूरी हो सकती है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल कि दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर द्वारा प्रस्तावित अनशन को स्थगित कर दिया जाएगा या राजनीतिक नुकसान को देखते हुए जारी रखा जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। एम्स निर्माण के राजनीतिक श्रेय की लड़ाई भले स्थानीय नेताओं में चलती रहे, पर जीवेश कुमार की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मिले इस आश्वसान के बाद एम्स निर्माण की बाधाएं दूर होने की उम्मीद जरूर जगी है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…