दरभंगा एम्स को लेकर राजनीति हुई तेज, भाजपा के अनशन से पहले INDIA गठबंधन ने दिया महाधरना।
दरभंगा: दरभंगा में प्रस्तावित एम्स घोषणा के आठ साल बाद भी अधर में लटका हुआ है। लेकिन एम्स पर न सिर्फ बिहार की राजनीति गर्म है, बल्कि दरभंगा में राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ा हुआ है। सत्ता और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी सरकार को बचाते हुए एम्स को लटकाने का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते है। लेकिन अभी तक इसके निर्माण को लेकर कोई रास्ता साफ नहीं हुआ है। इसी कड़ी में I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी दल के नेताओं ने एक साथ मंच पर आकर एक दिवसीय धरना दिया। एम्स नहीं बनने का ठीकरा BJP और केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ा।
गठबंधन सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार सरकार ने शोभन में एम्स के लिए जमीन दिया। लेकिन केंद्र सरकार शोभन की जमीन पर NOC नहीं दे रही है। केंद्र सरकार NOC दे दे तो तुरंत जमीन को एम्स के अनुरूप पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ एम्स निर्माण को भटकाने का आरोप लगाकर दो अक्टूबर से दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल अनशन पर बैठेंगे। ताकि यहां की जनता के आंखों में धूल झोंककर अपना उल्लू सीधा कर सके। लेकिन यहां की जनता अब इनके चाल में फंसने वाली नहीं है।
राजद नेता भोला यादव ने कहा कि भाजपा सांसद अब फेंका हुआ थूक चाटने के लिए तैयार हो रहे हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो प्रायश्चित करें। प्रधानमंत्री के आवास पर धरना देकर, राजघाट पर जाकर प्रायश्चित करें। यदि एम्स निर्माण को लेकर हरी झंडी नहीं मिलती है तो एक माह के अंदर इंडिया महागठबंधन बैनर के तले अगला कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जदयू के प्रवक्ता सह विधायक विनय कुमार चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…