डीएम ने स्वयं कुदाल चलाकर और कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश।
दरभंगा: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के साथ जिले के आलाधिकारियों ने बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय कैंपस को अपने श्रमदान से पूर्णत स्वच्छ कर दिया। अभियान के दौरान डीएम ने अपने हाथों से कचरा उठाया, कुदाल से कचरे को हटाया व उसे डस्टबिन में रखकर कचरे को कचरे की गाड़ी में डाला।
इस अवसर पर डीएम ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अभियान में डीएम के साथ सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री, उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीआरओ आलोक राज, डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी, डीपीओ मनरेगा आमना जोहरा, बीडीओ अश्वनी कुमार, सीओ नीलम कुमारी, पीओ प्रांजल गुप्ता, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…