Home Featured थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद चौथे दिन भूख हड़ताल समाप्त।
October 1, 2023

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद चौथे दिन भूख हड़ताल समाप्त।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा अविनाश भारद्वाज के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर की रिहाई को लेकर जारी भूख हड़ताल रविवार की शाम चौथे दिन समाप्त हो गयी। सदर एसडीपीओ के प्रतिनिधि के तौर पर पहुँचे लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया और अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। भूख हड़ताल पर गौतम झा , नारायण मिश्रा एवं कृष्णमोहन झा बैठे हुए थे। सभी का प्राथमिक इलाज भी कराया गया।

Advertisement

समाप्ति के बाद सभा को संबोधित करते हुए अविनाश भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन लगातार सत्ता का संरक्षण प्राप्त करके आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के बीच धकेलने का प्रयास करती हैं। इसी क्रम में प्रशासन ने दो क्रांतिकारी नौजवान जिला परिषद सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर के आवाज को दबाने के लिए गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया हैं। एक झूठे मनगढ़ंत मुकदमे में क्रांतिकारी नौजवान जिला परिषद सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर को फँसाकर डीडीसी एवं जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने जेल भेजने का काम किया है। इस सारे किस्से में जिम्मेदार कही न कही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी है ।

Advertisement

इस अवसर पर गोपाल चौधरी, विद्या भूषण राय, शिवेंद्र वत्स, रजनीश प्रियदर्शी, प्रियंका मिश्रा, सचिव उदय नारायण झा , राज पासवान , अमन सक्सेना , जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार , उग्रनाथ मिश्रा , अभिषेक कुमार झा , विकास झा , रोहित मिश्रा , घनश्याम ठाकुर , , ख़लीउल्लाह , अनीश चौधरी , नीरज क्रांतिकारी , अभिजीत कश्यप , अर्जुन कुमार , प्रसून चौधरी , अविनाश साहनी , दीनबन्धु आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…