Home Featured राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि पर एम्स बनवाने केलिए सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में शुरू हुआ अनशन।
October 2, 2023

राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि पर एम्स बनवाने केलिए सांसद गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में शुरू हुआ अनशन।

दरभंगा: दरभंगा एम्स को लटकाने भटकाने का आरोप लगाते हुए दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के खिलाफ शोभन बाईपास के पंचोभ की जमीन पर ही आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर का साथ देने मधुबनी के सांसद अशोक यादव के अलावा नगर विधायक संजय सरावगी सहित कई और बीजेपी के विधायक सहित भारी संख्या में बीजेपी के समर्थक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। वही टूटे मंच पर ही बैठ कर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। साथ ही धरना स्थान पर नाव की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार दरभंगा एम्स को लटका भटका रही है। मानक के अनुरूप बिहार सरकार जमीन दे नहीं रही है और इसी गड्ढे वाली मात्र 113 एकड़ जमीन पर एम्स निर्माण के लिए एनओसी मांग रही है। बिहार सरकार पहले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन मानक के अनुरूप तैयार कर दे। इसके बाद तुरंत एनओसी भी मिल जाएगा और एम्स निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। लेकिन बिहार सरकार अपना काम भी पूरा नहीं कर रही है और यहां के लोगों को ठग रही है। अब मैंने ठान लिया जब तक एम्स के लिए रास्ता बिहार सरकार साफ नहीं करती है तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

Advertisement

वही मधुबनी सांसद अशोक यादव ने कहा आज गांधी जयंती के दिन सांसद ने आमरण अनशन शुरू किया है। बिहार सरकार मूलभूत सुविधा देकर जमीन दे. मिट्टी भराई कर जो मानक है उसे पूरा कर दे। केंद्र सरकार तुरंत एनओसी देगी और प्रधानमंत्री जी एक सप्ताह के अंदर शिलान्यास कर कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा बिहार सरकार के मंत्री आकर आश्वासन दे कि इतने दिन के अंदर जमीन भर कर दे देंगे,अगर ऐसा नही होता है तो हम लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्सन कर बिहार सरकार की ईट से ईट बज देंगे।

Advertisement

अनशन करने वालों में सांसद गोपालजी ठाकुर जी के साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा बालाजी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मणिकांत मिश्रा, अश्वनी यादव, विनय कुमार पासवान, माधव चौधरी, मुकेश महासेठ, माधव आजाद, रंजीत झा, गिरीश चंद्र ठाकुर, मणिकांत राय, रामाकांत, मुनिद्र यादव, राधेश्याम झा, हेमचंद्र सिंह, रीना झा, अनिता कुमारी सपना भारती आदि शामिल थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…