जूस पिलाकर केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री ने समाप्त कराया सांसद का अनशन।
एम्स के लिए जारी भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर का अनशन बुधवार को खत्म हो गया। इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल नेे कहा कि एम्स एक बड़ी परियोजना है जो बार-बार नहीं बनती। यूजी और पीजी की सीटें सहित विभाग बढ़ाने पर व्यवस्था भी बढ़ानी पड़ती है। इसी कारण कई दूरदर्शी सोच वाले राज्यों ने 200 एकड़ से अधिक भूमि एम्स निर्माण के लिए दी हैं। वे शोभन स्थित अनशनस्थल पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर 2020 को 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा एम्स की केंद्रीय कैबिनेट से स्वीकृति दी गई और एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू होनेवाली थी लेकिन राज्य सरकार के रवैये के कारण न निर्माण शुरू हुआ और न ही पढ़ाई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से दरभंगा एम्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में डॉ. माधवानंद कर कार्यरत हैं, जो बड़े कैंसर विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पानी और पार्किंग की सुविधा के अभाव के कारण शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में पानी की सुविधा स्थानीय सांसद ने अपने ऐच्छिक कोष से उपलब्ध करायी है। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य सरकार दरभंगा एम्स को अटका रही है। पूर्व में सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करने की बात कहती थे और आज गड्ढे में निर्माण की बात कहती है। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोगों के संघर्ष के आगे राज्य सरकार को झुकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संकल्प से सिद्धि के साथ दरभंगा एम्स का निर्माण होगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की राज्य सरकार जो भी करे, दरभंगा एम्स बनकर रहेगा। पहले राज्य सरकार ने दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में 200 एकड़ जमीन की स्वीकृति दी, जिस पर एम्स निर्माण के लिए भारत सरकार ने मंजूरी दी और कैबिनेट से स्वीकृति के साथ डायरेक्टर की नियुक्ति भी कर दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एम्स बनाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी, दरभंगा भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा, झंझारपुर जिलाध्यक्ष(सांगठनिक) ऋषिकेश राघव, जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा, अभयानंद झा, संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुजीत मल्लिक, बालेंदु झा बालाजी ,अमलेश झा, ज्योतिकृष्ण लवली, प्रेम कुमार मिश्रा रिंकू, कृष्ण भगवान झा, मिथिला विकास परिषद, कोलकाता के अध्यक्ष अशोक झा, मिथिला राज्य निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम मोहन झा, पूर्व सैनिक परिषद, दरभंगा के अध्यक्ष प्रेम झा आदि उपस्थित रहें।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…