जातीय जनगणना के फर्जी आंकड़े को न्यायालय में दिया जाएगा चुनौती : डॉ० कृपानाथ महापात्र।
दरभंगा: बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद से कई राजनीति दलों और संगठनों द्वारा आंकड़ों पर सवाल उठाया जा रहा है।
इसी क्रम में बिहार राज्य महापात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कृपानाथ महापात्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जनगणना के आंकड़े को भ्रामक और फर्जी बताया है। श्री महापात्र ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार सरकार द्वारा राजनीतिक उद्देश्य से जनगणना के आंकड़े को आनन- फानन में बैगर जांच पड़ताल किए जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि जनगणना के फॉर्म में एक अन्य जाति का भी कॉलम दिया गया था। इसमें जातियों की सूची में जिस जाति का कोड नहीं था उसे अन्य कॉलम में महापात्र समाज के लोगों द्वारा अंकित करवाया गया था लेकिन उसका आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
श्री महापात्र ने कहा कि इसको लेकर समाज के संगठनों द्वारा बिहार सरकार के इस आंकड़े को उच्च न्यायालय में चुनौती दिया जाएगा।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…