Home Featured डीएमसीएच में उच्चकों पर कब कसेगा नकेल, महिला के बैग से उड़ाया मंगल सूत्र एवं पांच हजार रुपए।
October 4, 2023

डीएमसीएच में उच्चकों पर कब कसेगा नकेल, महिला के बैग से उड़ाया मंगल सूत्र एवं पांच हजार रुपए।

दरभंगा:  बुधवार को सेंट्रल ओपीडी में भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने इलाज के लिए पहुंची महिला के बैग से सोने का मंगल सूत्र के अलावा पांच हजार रुपए उड़ा लिए। चोरी का पता चलने के बाद पीड़ित महिला के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर बेंता ओपी की पुलिस ने वहां पहुंचकर तहकीकात की। हालांकि तब तक उचक्के हाथ साफ कर वहां से फरार हो चुके थे। शाम तक महिला ओपीडी में बैठ कर बिलखती रही।

हायाघाट थाना क्षेत्र की रसलपुर निवासी रेणु देवी ने बताया कि वह फिलहाल शिशोडीह स्थित अपने मायके आई हुई है। कुछ दिनों से तबियत खराब रहने की वजह से वह अपनी मां के साथ इलाज के लिए ओपीडी पहुंची थीं। पुर्जा कटाने के बाद वे उस पर मुहर दिलाने के लिए मेडिसिन विभाग में कतार में खड़ी थीं। भीड़ को देखते हुए उन्होंने अपना मंगल सूत्र गले से उतारकर अपने बैग में रख लिया। बैग को कंधे के सहारे लटका कर वह मुहर दिलवाने के इंतजार में कतार में खड़ी थीं। इसी दौरान किसी ने बड़ी सफाई से बैग का चेन खोलकर मगल सूत्र और रुपए उड़ा लिए। उन्होंने कतार में उनके पीछे खड़ी एक महिला पर शक जताया है।

बेंता ओपी अध्यक्ष रेखा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ओपीडी पहुंच कर तहकीकात शुरू की। अभी तक इस सिलसिले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि बाइक सवार उचक्कों ने दो दिनों पहले अस्पताल के विश्राम सदन परिसर में स्टाफ नर्स के गले से सोने का चेन झपट लिया था। ओपीडी में मोबाइल चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं।

अस्पताल परिसर में परिजनों की बाइक लगातार उचक्कों के निशाने पर रहती हैं। पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए गए हैं। हालांकि फुटेज एक मॉनिटरिंग के लिए वहां कोई व्यवस्था नहीं है। फुटेज देखने के लिए सीसीटीवी इंस्टाल करने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मी से लोगों को गुहार लगानी पड़ती है। मॉनिटरिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उचक्कों ले सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…