फ्रेंड्स ऑफ आनंद और करणी सेना द्वारा किया गया मनोज झा का पुतला दहन।
दरभंगा: सर्व समाज के बैनर तले करणी सेना एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद की ओर से संतोष सिंह फ्रेंड्स ऑफ आनंद जिलाध्यक्ष एवं सागर सिंह करणी सेवा प्रदेश महासचिव के संचालन में यूनिवर्सिटी गेट से लेकर आयकर चौराहा तक मार्च निकलते हुए आयकर चौराहा पर आकर मनोज झा एवं उदय निधि स्टालिन दोनों का पुतला दहन किया गया। करणी सेवा के प्रदेश महासचिव सागर सिंह ने कहा कि एक राज्यसभा सांसद होने के बावजूद इतनी और मर्यादित बयान मनोज झा के द्वारा जो दिया गया है यह काफी निंदनीय है।
इस बयान से समाज आपस में खंडित और भी खंडित होते हैं। यह एक साजिश है हिंदुत्व और सनातनी संस्कृति को भंग करने का। हम करनी सैनिक इस तरीके के मानसिकता का विरोध करते हैं और जब तक राजद ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हम लोगों का विरोध जारी रहेगा। राजद पार्टी को ऐसे लोगों को निष्कासित करना चाहिए और मनोज झा को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाषण में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा कि हमारे आनंद मोहन सिंह बब्बर शेर हैं और जब-जब देश और समाज पर किसी ने उंगली उठाने का काम किया है।
किसी ने समाज और सामाजिकता को तोड़ने का काम किया है तो वह चट्टानी एकता के साथ वैसे व्यक्ति और व्यक्तित्व का मुंहतोड़ जवाब देते हैं। हम सभी सर्व समाज आनंद मोहन के साथ और मनोज झा जिसका नया नाम इस घटना के बाद मनोज स्टालिन है उसका और उदय निधि स्टालिन की बयान का हम घोर निंदा करते हैं और जनता एवं संपूर्ण समाज से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करें।
विभिन्न संगठनों के लोगों का समर्थन मिला है। सर्व समाज का समर्थन मिला है, इस क्रम में करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह राठौड़, करणी सेना युवा अध्यक्ष सुधांशु सिंह, अभिषेक सिंह, भाजपा नेता मुकेश महासेठ, सुधीर सिंह, निरुपम सिंह, वैभव झा, नटवर झा, रोहित सिंह, संजीव सिंह, मनीष सिंह आदि ने भाग लिया।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…