सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के इंड सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन नवंबर में।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित चार वर्षीय स्नातक की परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। राजभवन से सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के रेगुलेशन के अनुसार इंड सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन नवंबर में होने वाला है। सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं की कॉलेज स्तर पर सतत आंतरिक मूल्यांकन (सीआईए) अर्थात मिड सेमेस्टर परीक्षा सितंबर में ही संपन्न हो चकी है। स्नातक के नए पैटर्न में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है।
परीक्षा विभाग ने परीक्षा फार्म जमा करने की तिथियां जारी कर दी है। दो से सात नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ तथा आठ व नौ नवंबर को विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जाएगा। छात्र-छात्राओं को नवंबर के तीसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र निर्गत कर अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने की योजना है। प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को 100-100 अंकों के छह पत्रों अर्थात कुल 600 अंकों की पढ़ाई करनी है। ये छह पत्र कुल 20 क्रेडिट के हैं। इसमें छह क्रेडिट का मेजर (ऑनर्स) कोर्स, तीन क्रेडिट का माइनर कोर्स, तीन क्रेडिट का मल्टी डिसीप्लीनरी कोर्स, दो क्रेडिट का एबीलिटी इन्हांसमेंट कोर्स, तीन क्रेडिट का स्कील इन्हांसमेंट कोर्स तथा तीन क्रेडिट का वैल्यू एडेड कोर्स शामिल हैं।
छात्रों को प्रत्येक 100 अंकों के पत्र के लिए 30 अंकों की मिड सेमेस्टर परीक्षा और 70 अंकों की इंड सेमेस्टर परीक्षा देनी है। इस प्रकार, प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को 180 अंकों की मिड सेमेस्टर परीक्षा और 420 अंकों की इंटर सेमेस्टर परीक्षा देनी है। मिड सेमेस्टर परीक्षा व मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर होना है और इसके अंक परीक्षा विभाग को भेजे जाएंगे। वहीं, इंड सेमेस्टर परीक्षा के अंकों में मिड सेमेस्टर परीक्षा के अंक जोड़ कर अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि लनामिवि में इस वर्ष स्नातक में करीब एक लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं ने विवि क्षेत्रांतर्गत दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन लिया है।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…