दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: जिले के हायाघाट थानाक्षेत्र के भरवाड़ी गांव के समीप मुख्य सड़क पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी। देर शाम हुई इस घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को हायाघाट थाना की पुलिस के सहयोग से पहले पीएचसी लाया गया, जहां से दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड मे ईलाज के क्रम में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच रेफर करने के बाद घायल के परिजन उसे अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज केलिए ले गए।
दुर्घटना में मृत बाइक चालक की पहचान हायाघाट थानाक्षेत्र के बेंता गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक समस्तीपुर जिले वारिसनगर थानाक्षेत्र के किशनपुर बैकुण्ठ निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र अंकेश कुमार है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…