Home Featured डीएम ने किया डीएमसीएच में निर्माणाधीन सर्जिकल भवन और एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण।
October 26, 2023

डीएम ने किया डीएमसीएच में निर्माणाधीन सर्जिकल भवन और एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण।

दरभंगा: आगामी आठ नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा आ सकते हैं। इस दौरान वे डीएमसीएच में कई भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसी संभावना को लेकर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रशासनिक अमले के साथ गुरुवार को डीएमसीएच में निर्माणाधीन सर्जिकल भवन और एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों और अभियंताओं के अलावा अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक में उन्होंने कई निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से उनकी समस्याएं जाननी चाही। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने अस्पताल परिसर में अतिक्रमण की समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर डीएम ने डीएमसीएच सुरक्षा गार्डों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने सुरक्षा गार्ड के रहते अतिक्रमण कैसे लग रहा है। यहां के सुरक्षा गार्ड क्या करते हैं। फिर प्राचार्य के अनुरोध पर उन्होंने एसडीओ को जल्द अतिक्रमण हटाने की दिशा में कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि को सफाई व्यवस्था एक नंवबर से शुरू कराने को कहा। वहीं, पावर ग्रिड विश्राम सदन के कैंटीन में चल रही जीविका दीदी की रसोई को भी सर्जिकल भवन के ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करने का आदेश दिया। डीएम ने सर्जिकल भवन के हैंडओवर किए जाने वाले हिस्से का जायजा लिया। इस दौरान अधूरे कार्यों को जल्द समाप्त करने, सड़क बनाने आदि कार्यों के बारे में जाना और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीएम डीएमसीएच की व्यवस्था से नाखुश दिखे।

Advertisement

उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट रहते हुए यहां ऑक्सीजन खरीदनी पड़ रही है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार से सदर अस्पताल भवन निर्माण की प्रगति पर जानकारी ली। बैठक में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा भी मौजूद थीं। वहां से निकलने के बाद उन्होंने कर्पूरी चौक के बगल में स्थित खेल मैदान का भी जायजा लिया।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…