दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या आधी होने पर संजय झा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।
दरभंगा: दरभंगा में एकतरफ जहां एम्स निर्माण के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार में लगातार तकरार का दौर चला और एम्स का मुद्दा बयानबाजी में ही लटक कर रह गया। वहीं अब दरभंगा एयरपोर्ट के किराए एवं सुविधाओं को लेकर एकबार फिर लगता है केंद्र और राज्य के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दरअसल, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने हाल ही में दरभंगा के फ्लाइट के महंगे किराए के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। उन्होंने उड़ान स्किम के तहत चलने वाले फ्लाइट के एटीएफ पर 1% टैक्स लेने के बाबजूद टिकट महंगे रहने पर के केंद्र सरकार को घेरा था। हालांकि इस पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने राज्य सरकार से सभी फ्लाइटों टैक्स में कमी की मांग को उठाया था।
अब एकबार फिर बिहार सरकार में जल संसाधान मंत्री संजय कुमार झा ने दरभंगा एयरपोर्ट से कम फ्लाइट संचालन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दरभंगा एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा, 26.10.2022 को कुल 16 उड़ानों के जरिये 2311 यात्रियों का आवागमन। 26.10.2023 को कुल 08 उड़ानों के जरिये 1241 यात्रियों का आवागमन।”
उन्होंने आगे लिखा कि एक साल में उड़ानों की संख्या आधी हो गई! (इसके लिए) कौन जिम्मेदार है? साथ में केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “दरभंगा एयरपोर्ट की पिछले एक साल की इस ‘उपलब्धि’ पर किसे गर्व होगा?” उनके इस पोस्ट को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी शेयर किया है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…