Home Featured 25 नवम्बर को आयोजित होगा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन। 
October 27, 2023

25 नवम्बर को आयोजित होगा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन। 

दरभंगा: जिला राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक सैदनगर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद एवं मंच संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव ने की।

Advertisement

मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमेशा अतिपिछड़ों के विकास एवं सामाजिक जीवन में उत्थान के लिए प्रयत्नशील हैं।वर्तमान बिहार की सरकार ने जातीय जनगणना के माध्यम से समाज में दबे कुचले लोगों को शक्ति और आत्मविश्वास देने का काम किया है।

Advertisement

राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार गौरब ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर को दरभंगा जिला मुख्यालय में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। साथ ही राजद के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे।

Advertisement

बैठक में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, विनोद भगत, शंकर चौधरी, जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, शंभू सहनी, मिथिलेश सहनी, भोला सहनी, महेश लाल देव, रईस अहमद सिद्दीकी, सुजीत गौरब, आलिया मंजर, यास्मीन खातुन, हनुमान ठाकुर, सत्यनारायण लालदेव, संजय कुमार देव, इं रंजीत कुमार, रामनरेश यादव, अनिल झा, रामबाबू लालदेव, पूनम मनी शर्मा समेत अन्य राजद नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…