25 नवम्बर को आयोजित होगा राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन।
दरभंगा: जिला राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक सैदनगर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद एवं मंच संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव ने की।
मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमेशा अतिपिछड़ों के विकास एवं सामाजिक जीवन में उत्थान के लिए प्रयत्नशील हैं।वर्तमान बिहार की सरकार ने जातीय जनगणना के माध्यम से समाज में दबे कुचले लोगों को शक्ति और आत्मविश्वास देने का काम किया है।
राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार गौरब ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर को दरभंगा जिला मुख्यालय में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। साथ ही राजद के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे।
बैठक में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, विनोद भगत, शंकर चौधरी, जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, शंभू सहनी, मिथिलेश सहनी, भोला सहनी, महेश लाल देव, रईस अहमद सिद्दीकी, सुजीत गौरब, आलिया मंजर, यास्मीन खातुन, हनुमान ठाकुर, सत्यनारायण लालदेव, संजय कुमार देव, इं रंजीत कुमार, रामनरेश यादव, अनिल झा, रामबाबू लालदेव, पूनम मनी शर्मा समेत अन्य राजद नेताओं ने भी अपने विचार रखे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…