कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त पूजा को लेकर की गई बैठक।
दरभंगा: कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की वार्षिक पूजा को लेकर दरभंगा के बेलादुल्ला अवस्थित राम जानकी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम बैठक में प्रति वर्ष दीपावली के दूसरे दिन होने वाली चित्रगुप्त पूजा को लेकर तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चित्रांश परिवार के कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुमार दास ने बताया कि दिपावली के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष के द्वितीया तिथि को कायस्थ समाज अपने अराध्य की पूजा-अर्चना के लिए कलम दवात की पूजा करते हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त यमराज के सहायक है, जो स्वर्गलोक का लेखा-जोखा रखते हैं, वैसे जो लोग भी लिखते पढते हैं और इस धर्म के प्रति आस्था रखते हैं, उन्हें भी भगवान चित्रगुप्त की पूजा करनी चाहिए।
बैठक में कमिटी के सचिव नर्मदेश्वर लाल “कुँवर जी”, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार लाल दास के साथ-साथ मनीष कर्ण, अर्जुन कर्ण, शुभेन्द्र लाल दास, विद्यानन्द दास, गौड़ी बाबू, धर्मेन्द्र कर्ण व अन्य चित्रांश परिवार उपस्थित थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…