Home Featured सांसद के रिश्तेदार से बंदूक की नोक दो लाख रुपये की लूट।
October 31, 2023

सांसद के रिश्तेदार से बंदूक की नोक दो लाख रुपये की लूट।

दरभंगा: अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक के किराना व्यवसायी व अंदौली निवासी प्रयंश झा उर्फ गुड्डू झा से सोमवार की रात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये। घटना के समय पीड़ित व्यवसायी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। वारदात को बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया।

Advertisement

पीड़ित दुकानदार सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर का भांजा है। घटना की सूचना मिलने पर सांसद मंगलवार को पकड़ी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे करीब सवा सात बजे शाम में दुकान बंद कर अकेले अपनी बाइक से घर के लिए निकले थे। उनके पास काले रंग के बैग में दुकान का दो खाता-बही, दो बिल बुक, चाबी के गुच्छे और दिनभर की आय करीब दो लाख रुपए नगद थे।

Advertisement

मिल्की व अंदौली के बीच सुनसान गाछी के बीच पहुंचने पर एक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सरवर आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और पीड़ित व्यवसायी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है। अपराधियों को जल्द दबोच लिया जाएगा। उधर, इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ी गांव से दो युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों गांवों से दर्जनों लोगों के साथ थानाध्यक्ष सरवर आलम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पीड़ित गुड्डू झा की दुकान पर पहुंचे। वहां भाजपा नेता पप्पू सिंह, सरपंच रामनाथ सहनी, पूर्व सरपंच बलराम झा, प्रमुख एवं उप प्रमुख पति राजीव यादव, मो. कमाल आदि भी थे। गुड्डू झा ने कहा कि तीनों अपराधियों का मुंह ढंका हुआ था। वे 20 से 30 वर्ष की उम्र के होंगे। सभी मैथिली बोल रहे थे। उधर, भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मंगलवार को पीड़ित व्यवसायी की दुकान पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से अविलंब दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ रही है। इससे आम लोगों के साथ ही कारोबारी समाज में भी दहशत है। जिला प्रशासन अगर अविलंब कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती नहीं दिखाता है तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने और सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…