Home Featured मिथिला क्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद के सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित।
November 1, 2023

मिथिला क्षेत्र के आईजी ललन मोहन प्रसाद के सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित।

दरभंगा: मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद मंगलवार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में दरभंगा पुलिस परिवार ने समारोह का आयोजन किया जिसमे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Advertisement

दरभंगा के एक होटल में आयोजित इस सम्मान समारोह में ललन मोहन प्रसाद के परिवार , जिसमे उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री दामाद भी शरीक हुए।

अपने सम्मान में आयोजित इस समारोह में बोलते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि अपने बारे में समकक्ष लोगों से इतना सुन भावुक हो रहा। मैंने अपनी ड्यूटी की और सामान्य काम किया। इस दौरान कई कठोर निर्णय भी लेना पड़ा होगा। अगर किन्हीं को कोई आहत हुई होगी, तो उसे भुलाने का आग्रह करूंगा। उन्होंने दरभंगा ने बिताए कार्य की याद कर कहा कि यहां के लोग काफी मृदुभाषी हैं।

Advertisement

इससे पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लगभग एक साथ ही इन्होंने कार्यभार संभाला और इनकी तत्परता से प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारी को कार्य मे एक विशेष शक्ति मिलती रही।

इस मौके पर दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी ने कहा कि यूं तो हमलोगों का कार्य अलग है, लेकिन जब पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश का दरभंगा में कार्यक्रम हुआ तब इनसे बात के क्रम में ही इनकी शालीनता से लगा कि ये एक जिम्मेदार वरीय पुलिस पदाधिकारी हैं।

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि अवकाश प्राप्त पदाधिकारी के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस परिवार के मजबूत रिश्ता को दर्शाता है।

Advertisement

समस्तीपुर के एस पी विनय तिवारी ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक से कई मामले में एक गार्जियन की भूमिका अदा करने का उल्लेख किया।

समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, मधुबनी के एस पी सुशील कुमार ने भी इस मौके पर अपना उदगार व्यक्त किया।

दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक ने गाना “मैं पल दो पल का शायर हूँ” गाकर लोगों का दिल जीत लिया।

नगर आयुक्त कुमार गौरव ने आइजी श्री प्रसाद के उच्च कार्यों से सीख लेने की बात कही।कार्यक्रम में बिरौल अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मनीष चौधरी, सदर एस डी पी ओ अमित कुमार, विश्विद्यालय थाना प्रभारी मदन प्रसाद एवं पुलिस एशोसिएशन के यशोदानंदन पांडे ने भी अपने विचार रखे।

इससे पूर्व पुलिस परिवार की ओर से दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, उनके परिवार सहित आगत अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ लगभग दो वर्ष बिताए यादों को अविस्मरणीय बताया।

मंच संचालन ज़िला शांति समिति सदस्य नवीन सिन्हा ने किया, जिसमे उन्होंने निवर्तमान आई जी के तीन दशक में विभिन्न जगहों पर पदस्थापना की भी चर्चा की।

Advertisement

आगत अतिथियों को एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एस पी सागर कुमार सहित बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी, एस डी पी ओ अमित कुमार, महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां, सदर थाना प्रभारी पवन सिंह इत्यादि ने बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में दरभंगा ,मधुबनी समस्तीपुर के दर्जनों थाना प्रभारी सहित कई एसडीपीओ एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…