Home Featured बीपीएससी से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र।
November 2, 2023

बीपीएससी से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र।

दरभंगा: बीपीएससी से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरुवार को जिले में जगह-जगह समारोह आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। जिले में कुल 8234 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पर दिया गया। मुख्य समारोह दरभंगा ऑडिटोरियम में हुआ। यहां लगभग 100 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। शेष नवनियुक्त शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग दरभंगा की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया।

Advertisement

दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने की। इसमें डीएम राजीव रौशन, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, महापौर अंजुम आरा, नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप मेयर नाजिया हसन, जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा, संयुक्त निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक (शिक्षा) ब्रजनंदन सिंह व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं में नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं भावी पीढ़ी को अच्छी तरह शिक्षित करने का निर्देश दिया। डीएम ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुए अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करने को कहा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…