संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पांच नवम्बर से होंगे आंदोलनरत।
दरभंगा: सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पांच नवम्बर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। बिहार राज्य डाटा एंट्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वाहन पर दरभंगा जिला इकाई के बैनर तले पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर वे पांच नवम्बर को धरना-प्रदर्शन करेंगे।
संघ के सचिव सुनील कुमार मेहता ने कहा कि राज्य सरकार से विभागीय सेवा समायोजन की एक ही मांग है। इसे लेकर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। डाटा इन्ट्री ऑपरेटर छह से 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। अगर इन 25 दिनों में सरकार कोई सकारात्मक बातचीत अथवा ठोस पहल नहीं करती है तो संघ 28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल करेगा।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…