Home Featured इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध निकाला पैदल मार्च।
November 4, 2023

इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध निकाला पैदल मार्च।

दरभंगा: इंडिया गठबंधन के घटक दल ने राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, सीपीआई सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी और माले के नेयाज अहमद के नेतृत्व में शनिवार को लहेरियासराय पोलो मैदान से अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए लहेरियासराय चट्टी चौक, नवटोली, इंदिरा कॉलोनी, कृष्णापुरी, भैरवपट्टी, दोनार, नाका 5, मीलान चौक होते हुए पून: लोहिया चौक पर तक पदयात्रा की गई। यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अपनी मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे।

Advertisement

वहीं पदयात्रा लोहिया चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गयी जहां पर वक्ताओं ने कहा कि जब से सत्ता मोदी सरकार आई है। तब से लगातार मिथिलावासियो को सिर्फ छला जा रहा है। केंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर कटौती की है। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ सौतेला व्यवहार रही है। नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद आज तक दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार एम्स को लटकाना चाहती हैं। जिला में कई रेलवे ओवर ब्रिज की मांग यहां के जनता दशकों से कर रही है। रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण दरभंगा में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण कई जनकल्याणकारी योजना अधर में है। मनरेगा मजदूर का भुगतान समय पर नहीं हो पता है। इन सभी मांगों को लेकर हमारी यह पद यात्रा है। हम आगे जिला भर में इस पदयात्रा को करेंगे और मोदी सरकार का पोल खोलेगे।

Advertisement

वक्ताओं ने कहा आगे जिला मुख्यालय पर भी जन सत्याग्रह करेंगे। मौके पर राजद के राकेश नायक, सीपीआई के अहमद अली तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, भाकपा माले के पप्पू खान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी आदि ने अपनी बातों को रखा।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…