Home Featured राज्यस्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल (बालिका) प्रतियोगिता हेतु दरभंगा टीम को जमुई किया गया रवाना।
November 22, 2023

राज्यस्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल (बालिका) प्रतियोगिता हेतु दरभंगा टीम को जमुई किया गया रवाना।

दरभंगा: जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा श्री परिमल द्वारा बताया गया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय रग्बी फुटबॉल (बालिका) प्रतियोगिता हेतु दरभंगा टीम को जमुई जिला के लिए रवाना किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक होनी है, जिसमें अण्डर – 14, 17 एवं 19 आयु वर्गों के सभी जिलों से बालिका हिस्सा ले रहे हैं।

उक्त अवसर पर लिपिक संजीव कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, राज कुमार रमण, दरभंगा जिला के सचिव प्रिंस वर्मा के साथ-साथ अण्डर – 19 के टीम प्रभारी के रूप में श्रुति कुमारी को, अण्डर – 14  के टीम प्रभारी के रूप में सोयब खान तथा अण्डर – 17 के टीम प्रभारी के रूप में रूबी देवी को तथा भाग लेने हेतु जमुई जाने वाले सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं व अपना आशीष प्रदान करते हुए दल को प्रतियोगिता हेतु प्रतिनियुक्त दल प्रबंधकों के साथ जमुई रवाना किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…