शराब लदे पिकअप को पुलिस ने पकड़ा, धान की बोरी के नीचे छिपाकर रखी गयी थी शराब।
दरभंगा: पुलिस की सख्ती के बाबजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बहेड़ी थानाक्षेत्र का सामने आया है, जहां बाजार के बहेड़ी – बरियाहीघाट रोड स्थित मछहट्टा के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा।
बता दें कि धान की बोरी के नीचे छिपा कर समस्तीपुर से बहेड़ी बाजार की तरफ ले जा रही गाड़ी नंबर बीआर 06 जीए 9698 की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने गश्ती पर निकले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार को दी। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में लेते हुए थाना लाया।
गाड़ी की तलाशी व चालक से पूछताछ में पता चला कि समस्तीपुर से बहेड़ी बाजार गाड़ी को पहुंचाने को लेकर चालक को दस हजार रुपए दी गई थी। साथ ही एक मोबाइल नंबर दी गई थी। जिसपर बातचीत कर शराब पहुंचाने को कहा गया था। थानाध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न ब्रांडों के पंजाब निर्मित विदेशी शराब की 750 एमएल तथा 375 एमएल व 180 एमएल वाली बोतलों की 107 कार्टन में 3624 बोतल में कुल 944.92 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…