Home Featured शराब लदे पिकअप को पुलिस ने पकड़ा, धान की बोरी के नीचे छिपाकर रखी गयी थी शराब।
November 23, 2023

शराब लदे पिकअप को पुलिस ने पकड़ा, धान की बोरी के नीचे छिपाकर रखी गयी थी शराब।

दरभंगा: पुलिस की सख्ती के बाबजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बहेड़ी थानाक्षेत्र का सामने आया है, जहां बाजार के बहेड़ी – बरियाहीघाट रोड स्थित मछहट्टा के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा।

Advertisement

बता दें कि धान की बोरी के नीचे छिपा कर समस्तीपुर से बहेड़ी बाजार की तरफ ले जा रही गाड़ी नंबर बीआर 06 जीए 9698 की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने गश्ती पर निकले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार को दी। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप को ड्राइवर सहित अपने कब्जे में लेते हुए थाना लाया।

Advertisement

गाड़ी की तलाशी व चालक से पूछताछ में पता चला कि समस्तीपुर से बहेड़ी बाजार गाड़ी को पहुंचाने को लेकर चालक को दस हजार रुपए दी गई थी। साथ ही एक मोबाइल नंबर दी गई थी। जिसपर बातचीत कर शराब पहुंचाने को कहा गया था। थानाध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि विभिन्न ब्रांडों के पंजाब निर्मित विदेशी शराब की 750 एमएल तथा 375 एमएल व 180 एमएल वाली बोतलों की 107 कार्टन में 3624 बोतल में कुल 944.92 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…