Home Featured खाना-नाश्ता होटल से एक बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त।
November 24, 2023

खाना-नाश्ता होटल से एक बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त।

दरभंगा: श्रम अधीक्षक, दरभंगा राकेश रंजन द्वारा बताया गया कि बेनीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशोर कुमार झा के नेतृत्व में बेनीपुर एवं बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत बेनीपुर के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम द्वारा सघन जाँच अभियान चलाया गया।

Advertisement

सघन जाँच अभियान के दौरान धावा दल की टीम द्वारा बेनीपुर के खाना-नाश्ता होटल से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।

श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, दरभंगा के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है एवं बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम,1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि धावा दल की टीम द्वारा लोहिया चौक होते हुए आशापुर, बेनीपुर स्थित सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान में सघन जाँच किया गया तथा सभी नियोजकों से किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने हेतु एक शपथ पत्र भरवाया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि धावा दल नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह में दरभंगा शहर के साथ-साथ सभी अनुमण्डल एवं प्रखण्ड मुख्यालयों में सघन जाँच अभियान संचालित करती है तथा बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई जाती है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज की इस धावा दल टीम के सदस्य के रूप में घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा के साथ प्रयास संस्था से नारद मंडल एवं संदीप कुमार झा, कार्ड्स संस्था से नारायण कुमार मजमुदार, तहसीन आलम एवं अन्य शामिल थे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…