Home Featured उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्टार्ट-अप  जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
November 24, 2023

उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्टार्ट-अप  जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

दरभंगा: प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेनीपुर राज कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि बेनीपुर के आईटीआई में उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्टार्ट-अप  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा बच्चों को नये इनोवेटिव आइडिया (Innovative Idea) के तहत लोन प्रदान करने के संबंध में बताया गया एवं मनीष कुमार, स्टार्ट-अप को-ऑर्डिनेटर उद्योग विभाग, पटना के द्वारा बच्चों के बीच एक प्रतियोगता का आयोजन करवाया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि आपको स्टार्ट-अप के लिए कहीं किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने सुझाव लेकर आए और उद्योग विभाग, दरभंगा के पदाधिकारी से सम्पर्क करें और आपको विधिवत स्टार्ट-अप के लिए लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये प्रतियोगता में प्रथम द्वीतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को उद्योग विभाग के द्वारा क्रमशः मनीष कुमार, नितीश कुमार एवं कुमकुम कुमारी को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

Advertisement

अमित कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी दरभंगा द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के समस्या होने पर आप दरभंगा स्थित कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है।

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार, संविदा अनुदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा द्वारा किया गया तथा जयनारायण पासवान, ग्रुप अनुदेशक-सह-प्रभारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेनीपुर द्वारा धन्यावाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।

उक्त अवसर पर राजेश कुमार राजेश, संजय कुमार, अनिल कुमार, सुधीर कुमार एवं विभा झा उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…